दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। सदर प्रखंड क्षेत्र के गौसाघाट स्थित कमला नदी व जीवछघाट का जीवछ नदी संतान की प्राप्ति को लेकर काफी प्रसिद्ध है। कई दशकों से दूर दराज के निसंतान दंपति यहां संतान प्राप्ति की कामना को लेकर पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से यहां आने वाले निसंतान दंपति के घर में कमला मैया के आशीर्वाद से बच्चों खासकर लड़के की किलकारी सुनने को मिलती है। संतान प्राप्ति की इच्छा से आई दंपति सबसे पहले दोनों कमला नदी में स्नान करते हैं। इसके बाद दोनों कपड़ा का गठजोड़ कर पैदल 7 किलोमीटर जीवछघाट के जीवछ नदी पहुंचकर डुबकी लगाते हैं। वहां से पुनः दोनों पैदल गौसाधाट पहुंचकर नदी में डुबकी लगाकर पानी के अंदर से घोंघा सिथुआ आदि हथोड़ कर निकालते हैं। पानी के अंदर से निकले सामान को भगवान का आशीर्वाद समझकर वे अपने साथ ले जाते हैं। संतान की प्...