औरैया, दिसम्बर 19 -- रुरुगंज, संवाददाता। संतान न होने को लेकर लंबे समय से चले आ रहे गृहक्लेश के बीच कुदरकोट कस्बे में एक विवाहिता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन उसे सीएचसी एरवाकटरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कुदरकोट थाना क्षेत्र के कस्बा कुदरकोट में जामा मस्जिद के पास रहने वाली 28 वर्षीय गुलशन बानो पत्नी राशिद ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर आग लगा ली। महिला के शरीर में आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आग बुझाकर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिजनों के अनुसार गुलशन बानो की शादी लगभग पांच वर्ष पह...