सहारनपुर, जुलाई 1 -- गंगोह ग्राम मुबारिकपुर में संतान नहीं होने पर विवाहिता को पति व सास ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम बुढ़ाखेड़ा निवासी मेमवती ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले गांव मुबारिकपुर में हुई थी। शादी के बाद से कोई संतान नहीं होने पर ससुरालियों द्वारा ताने दिए जाते है। सोमवार देर रात पति व सास ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की साजिश रची गई थी। किसी तरह पीड़िता ने घर से निकलकर जान बचाई। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...