प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शादी के 11 साल बाद भी संतान नहीं होने से अवसाग्रस्त महिला ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को शुक्रवार अलसुबह जानकारी हुई, तो खलबली मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के जलालपुर भरती निवासी जितेंद्र निषाद की लगभग 11 साल पहले 31 वर्षीय रामसखी से शादी हुई थी लेकिन, वर्षों बाद भी दंपती के कोई औलाद नहीं हुआ। जितेंद्र और रामसखी ने आईवीएफ का विकल्प भी आजमाया लेकिन संतान नहीं हो सका। नाते-रिश्तेदारों के तानों से रामसखी परेशान चल रही थी। पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात परिजनों को खाना खिलाने के बाद रामसखी भी सो गई लेकिन, देर रात उसने छत पर बनी रसोई में फांसी लगा ली। शुक्रवार की अलसुबह पति जितेंद्र की आंख खुली, तो घटना की जानकारी हुई। एयरप...