शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- मिर्जापुर क्षेत्र मे समाजसेवी पूर्व प्रधान जयपाल सिंह ललुला की पुण्य तिथि पर बा आवासीय विद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को माता पिता का हमेशा सम्मान करने की प्रेरणा दी गई। समाजसेवी की पुण्यतिथि पर कस्बा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सोमवार को बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए समासेविका प्रियंका सिंह ने कहा कि जीवन में जितना पिता का महत्व है, उतना शायद किसी और का नहीं है। पिता वो हैं, जो हमारे खुशियों के लिए ना जाने कितनी ऐसी अपनी खुशी को हमारे लिए हंसते हंसते कुर्बान कर देते हैं। उसकी भनक तक हमें लगने नहीं देते हैं। पिता वो फरिश्ता है जो हमें सिर्फ और सिर्फ देता है , पिता वो है जो हमें जिंदगी में पहला कदम रखने पर हमारी उंगली पकड़ हमें दुनिया दारी सिखाता है। कहा कि पिता वट वृक्ष की तरह है, जो सन्तान को ...