बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- संतान की मंगल कामना के लिए श्रद्धालुओं ने रखा व्रत फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि पर हुई विशेष पूजा-अर्चना पावापुरी, निज संवाददाता। संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना को लेकर श्रद्धालुओं ने फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर मंगलवार को व्रत रखा। इस अवसर पर मंदिरों और घरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई।श्रद्धालुओं ने पूरे दिन उपवास रखकर भगवान की आराधना की और संतान की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर महिलाओं ने विशेष रूप से माता कात्यायनी और स्कंदमाता की पूजा की, जिन्हें संतान सुख की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत करने से संतान दीर्घायु, स्वस्थ और सुखी रहती है। कई श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार जल, दूध, फल और विशेष प्रसाद ...