घाटशिला, सितम्बर 15 -- गालूडीह, संवाददाता। रविवार को बिहारी समुदाय की महिलाओं ने पुत्र की लंबी आयु की कामना को लेकर जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत का पालन किया। इस क्रम में गालूडीह के हाटचाली स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को महिलाओं ने अपने पुत्र की लंबी आयु को लेकर उपवास रखा। महिलाओं ने जितुआन बाबा की पूजा-अर्चना की। पंडित रविकांत पाठक ने विधि विधान से पूजा पाठ करवाया और इस पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि संतान की लंबी आयु को लेकर माताएं अपने बच्चे की भलाई और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न अनुष्ठानों का पालन करते हुए भोजन और पानी के बिना उपवास करती हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत जिसे आमतौर पर जिउतिया व्रत के रूप में जाना जाता है। पंडित रविकांत पाठक ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से उत्तरा के बच्चों को कुछ नहीं हुआ। इस घ...