चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। संतान की दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं समृतिक की कामना को लेकर माताएं रविवार को जीवित्पुत्रिका का व्रत करेंगी। वहीं नहाए-खाये के साथ निर्जला उपवास रहेंगी। जबकि सोमवार को पारण के साथ व्रत का समापन होगा। शनिवार को चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार में खरीदारी को लेकर महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। बाजार के चौक-चौराहों पर जगह-जगह दुकानें सजी थीं। फुटपाथ पर जिउतिया गूंथने वाले कारीगर भी अपनी दुकानें सजाए थे। महिलाएं दुकानों पर जिउतिया लेकर लाल, पीला, हरा आदि रंग के धागों में उसे गुथवा रही थीं। आभूषण की दुकान पर जिउतिया खरीदने के लिए भीड़ देखी गई। जीवित्पुत्रिका पर्व पर फल की जमकर खरीदारी की गई। पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा अष्टमी तिथि को निर्जला उपवास रखा जाता है। इस दौरान जिमुतवाहन की पूजा की जाती है। महिलाएं ताड़ के फ...