भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिउतिया व्रत को लेकर शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार समेत मिरजानहट, तिलकामांझी, कोतवाली सहित अन्य बाजारों में सुबह से ही हरी सब्जियों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ती रही। हरी सब्जी झिगली के साथ कच्चू, कदीमा, परवल, बोड़ा, भिंडी समेत अन्य सब्जियों की ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। वहीं सब्जियों के दामों में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। झिगली का भाव 50 से 60 रुपये किलो था, कदिमा, बैंगन व परवल 40 रुपये किलो, भिंडी, बोड़ा और टमाटर 60 रुपये किलो के आसपास बिके। सब्जी विक्रेता प्रवीण कुमार और राकेश कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है। अधिकांश ग्राहक पाव भर सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं। पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़, डलिया 50 तो ठेकुआ व खज्जी 120 रुपये कि...