बक्सर, नवम्बर 16 -- पूजा-पाठ कांट गांव निवासी व्यक्ति ने संतान की चाह में की दो शादियां तीन संतानों की असमायिक मौत के बाद पत्नी ने लिया निर्णय रघुनाथपुर, एक संवाददाता। संतान की चाह और कुल-खानदान के चिराग के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। भले ही वो संतान बुढ़ापा में अपने माता-पिता का सहारा बने या न बने। रविवार को ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। एक पति अपनी दो पत्नियों के साथ भगवान सत्यनारायण का व्रत और पूजा-पाठ करते दिखायी दिया। एक मर्द के साथ दो औरतों को पूजा करते देख बहुत सारी महिलाएं वहां इकट्ठा हो गई। बाद में माजरे को समझने के बाद वो संतान प्राप्ति की आशीर्वाद देती नजर आयी। बातचीत के क्रम में पता चला कि कांट गांव निवासी मीठू कुमार की पहली शादी रोहतास जिला के काराकाट गांव निवासी सीमा देवी के...