भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। खानकाह पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीं सैयद शाह फखर आलम हसन साहब के तीसरे साहबजादे जनाब हाफिज मुआज हुसैनी ने कुरआन मजीद को मुकम्मल तौर पर हिफ्ज करने की उपलब्धि हासिल की है। इस खुशी में जामिया सैयद अहमद शहीद की मस्जिद में पवित्र कुरआन स्मरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान हजरत मौलाना सैयद सलमान हुसैनी नदवी ने शिरकत की और 'कुरआन ए करीम : हिदायत का स्रोत विषय पर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज उम्मत ए मुस्लिमा की सबसे बड़ी जरूरत यह है कि वह कुरआन से अपना रिश्ता मजबूत करे। अपनी संतानों को हिफ्ज ए कुरआन की ओर प्रवृत्त करें और उन्हें कुरआन के आदेशों से परिचित कराएं। इस अवसर पर खानकाह पीर दमड़िया शाह के सज्जादा नशीन सैयद शाह फखर आलम हसन के अलावा खानक...