मुंगेर, नवम्बर 24 -- मुंगेर। कासिम बाजार थाना में संतरी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान 59 वर्षीय रमेश ठाकुर की मौत शनिवार की सुबह करीब 3.30 बजे ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हो गई। होमगार्ड जवान जमालपुर के सिकन्दरपुर का निवासी था। थाना में तैनात अन्य जवान हार्ट अटैक के बाद रमेश ठाकुर को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड जवान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि इस संबंध में परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। थाना में यूडी कांड दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व ही रमेश ठाकुर की तैनाती कासिम बाजार थाना में हुई थी, जो दिसम्बर में सेवानिवृत होने वाले थे। उन्होंने बताया कि वह पूर्व से हाई ब्लड प्रेशर और सूगर के मरीज थे। चिकि...