भागलपुर, दिसम्बर 20 -- नवगछिया, निज संवाददाता। ढोलबज्जा स्थित भगवानपुर पंचायत भवन के समीप आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के प्रथम दिन प्रवचन करते हुए आचार्य स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज ने कहा कि संतमत सत्संग मानव जीवन को सही आध्यात्मिक दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से व्यक्ति अज्ञान से ज्ञान की ओर अग्रसर होता है और आत्मिक शांति की अनुभूति करता है। इस अवसर पर संतमत परंपरा के कई प्रतिष्ठित संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें स्वामी जगन्नाथ महाराज, स्वामी भावेशानंद महाराज, स्वामी विनय सागर महाराज, स्वामी बलबीर बाबा, स्वामी तारिणी बाबा और स्वामी महानंद बाबा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सत्संग के दौरान भजन-कीर्तन और ध्यान साधना से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण बना रहा। बड़ी संख्या में उपस्थित श्र...