पूर्णिया, नवम्बर 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। दो दिवसीय संतमत सत्संग के समापन के मौके पर शनिवार को मधवापुर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस पावन मौके पर ना सिर्फ मधवापुर का वतावरण आध्यत्मिक बना रहा बल्कि पूर बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत का वातवरण भक्तिमय बना रहा। सत्संग समापन के दिन हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरिद्वार से पधारे संतमत सत्संग के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर के प्रार्थना और आराधना के बगैर मनाव जीवन का कल्याण असंभव है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म से जुड़कर ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता है और इसके लिए भगवान का प्रर्थना और सत्संग अति आवश्यक है। मनुष्य आज अध्यात्म से दूर होकर तरह तरह के पचड़े में पर रहा है जबकि उन्हें भी यह मालूम है कि आध्यत्म से जुड़े बगैर ना ...