मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। जमालपुर, बड़ी दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में सत्संगी स्व. बम बम कुमार की तृतीय पुण्यतिथि पर विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ एवं सामूहिक भंडारा हुआ। सत्संग में प्रवचन देते हुए स्वामी शशि भूषण बाबा ने कहा कि, सत्संग जीव के कल्याण का मार्ग है, जिससे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति संभव है। उन्होंने बताया कि सत्संग चलता-फिरता तीर्थराज है, जहां कोई भी आकर ज्ञान का प्रसाद ग्रहण कर सकता है। वहीं, स्वामी संतोष बाबा ने स्व. बम बम कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सरल, समर्पित और सच्चा सत्संगी बताया। जबकि, जिला प्रधानमंत्री राजन कुमार चौरसिया ने श्रद्धांजलि देते हुए आगामी 27 सितंबर को कल्याणपुर के निकट घोरघट आश्रम में आयोजित ह...