पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संतमत सत्संग का 68 वां जिला वार्षिक अधिवेशन 29 एवं 30 मार्च को बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ डगरूआ प्रखंड के महथौर गांव में आयोजित किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए रविवार को महथौर सत्संग मंदिर में स्वामी रामलाल ब्रह्मचारीजी महाराज की अध्यक्षता में जिला समिति, आयोजन समिति, ग्रामीण समिति एवं स्थानीय व क्षेत्रीय सत्संगियों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित डॉ. अवधेश कुमार विश्वास ने अधिवेशन के निमित्त आवश्यक निर्देश आयोजन समिति को देते हुए बताया कि आगामी जिला अधिवेशन के लिए अधिवेशन स्थल का चयन, साधु निवास, जिला समिति निवास, सर्वजन भोजनालय स्थल, प्रकाश, टेन्ट, बाजा,जलावन, आमंत्रण पत्र, चंदा रशीद,भंडारा सामग्री आदि विषयों पर आवश्यक सलाह एवं निर्देश दिया गया। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष ड...