बागपत, अप्रैल 28 -- मेरठ में हुई 30वीं उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में सीतापुर पुलिस लाईन में तैनात संतनगर की नीलम तोमर ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण पदक जीता हैं। नीलम तोमर वर्तमान में गोविंदपुरम गाजियाबाद 47 बटालियन में कुश्ती की टीम में अभ्यासरत हैं। इसने बीती 23 से 26 अप्रैल तक 6 बीएन पीएसी मेरठ हुई इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की ओर से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उसने 72 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके पदक जीतने पर मां लक्ष्मी देवी, फिरोज प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, सतबीर फौजी, राजू तोमर, मास्टर राजेन्द्र सिंह ने खुशी जताई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...