महाराजगंज, जून 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शातिर और 25 हजार रुपये का इनामी गैंगेस्टर रहमतुल्लाह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में पिछले साल से वांछित चल रहा था। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह और प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने रहमतुल्लाह को बनरहवा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। श्यामदेउरवा पुलिस के अनुसार रहमतुल्लाह ग्राम गुलहरिया थाना मेहदावल, संतकबीरनगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह ठाणे महाराष्ट्र के भिवंडी में फातिमा नगर, 60 फीट रोड, अनमोल होटल के पास रह रहा था। वह 28 अक्टूबर-2024 से गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में वांछित चल रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्ता...