संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीर अकादमी के प्रेक्षागृह में संस्कृति विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 1 सितंबर से 3 सितंबर तक 'रंग कबीर चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अकादमी के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में होगा। कार्यक्रम की संयोजिका डा. कुमुद सिंह हैं। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को अकादमी के सहायक मदन शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य चित्रकला के माध्यम से संत कबीर के विचारों, शिक्षाओं एवं उनके जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाना है। शिविर में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से नामी कलाकार भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार होंगे। शिविर में डा. कावेरी विज (प्रयागराज), दुर्जन सिंह राणा (बुलंदशहर), अभिनव सिंह (देवर...