बस्ती, दिसम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। गनेशपुर पुलिस चौकी के पास वाहन पर लदी जिस अपमिश्रित पनीर को पकड़ा गया है, उसे संतकबीरनगर स्थित शिव शक्ति मिल्क प्रोडक्ट, ग्राम तेनुहारी सोयम से बिना नंबर लिखे हल्के वाहन पर लादकर लाया जा रहा था। इसे हर्रैया क्षेत्र में खपाया जाना था। चौकी इंचार्ज सचिंद्र का कहना है कि एसआई अजय पांडेय, अजय सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश चौहान, उमेश कुमार व कांस्टेबल प्रकाश यादव व शिवकेश सिंह कस्बा गनेशपुर में संदिग्ध वाहनों व राहगीरों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्रजेश वर्मा के साथ वहां आ पहुंचे। इसी दौरान एक हल्के चार पहिया वाहन को रोककर जब उसकी जांच की गई तो उस पर पनीर लदा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह पनीर को संतकबीरनगर जिले से ला रहा है। पनीर 2.10 क...