अंबेडकर नगर, जून 21 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए पीडीए पंचायत में हिस्सा लिया। इसके अलावा कई स्थानों पर पीड़ित पारिवारिक जनों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहयोग करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने गनपतपुर, मखदूमपुर, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, माझा कम्हरिया, रामनगर, ठट्ठापुर व शाहपुर औरांव समेत कई अन्य स्थानों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा विकास कार्यों का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि आलापुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कें जर्जर हालत में हैं और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके लिए वह शासन को पत्र लिखेंगे और अपनी निधि से भी विकास कार्य कराने का प्रयास ...