संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के मैनसिर तिराहे के निकट रविवार को दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक समेत एक युवक सड़क किनारे घायलावस्था में पड़ा मिला। गश्त पर निकले इंस्पेक्टर ने तत्काल एम्बुलेंस के से उसे सीएचसी नाथनगर भेजवाया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है। महुली क्षेत्र के मैनसिर तिराहे पर रविवार को रघुवीर पुत्र जनार्दन निवासी छाछापार सड़क किनारे बाइक समेत चुटहिल हालत में गिरा पड़ा था। इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण पर निकले इंस्पेक्टर रजनीश राय पहुंच गए। उसकी हालत देख उन्होंने एम्बुलेंस से उसे सीएचसी नाथनगर भेजवाया। इसकी सूचना चौकी पर तैनात कांस्टेबल मिथलेश्वर चौधरी, जुबेर अली को दी। दोनों पुलिस कर्मी तुरंत सीएचसी नाथनगर पहुंच गए। अपनी देखरेख में उसका उपचार शुरू कराया। पुलिस के अनुस...