संतकबीरनगर, फरवरी 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार 24 फरवरी को शुरू हो रहीं हैं। सुबह और शाम पाली में आयोजित इस परीक्षा को लेकर सारी तैयारियों को पूरा लिया गया है। सभी मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने केन्द्रों पहुंचकर जिम्मेदारी सम्भाल ली है। केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक भी पूरी मुस्तैदी से तैयारी में रविवार को जुटे रहे। कक्ष निरीक्षकों ने भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इसके अलावा सभी केन्द्रों पर सिटिंग प्लान को अंतिम रूप देने और डेस्क स्लीप लगाने का कार्य चलता रहा । सेक्टर मजिस्ट्रेट भी केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। यूपी बोर्ड की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू होंगी। 45 मिनट पहले से ही सभी केन्द्रों पर प्रवेश शुरू हो जाएगा। मुख्य गेट पर ही सघन तलाशी के बाद ही ...