संतकबीरनगर, सितम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत एक गांव से रविवार की रात बस्ती जनपद के पुलिस कर्मियों ने दो युवकों को उठा लिया। मामले की जानकारी होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह कांटे चौकी का घेराव किया। दो बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए हाइवे जाम किया। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ही हाइवे चालू हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि कांटे चौकी के लहुरादेवा गांव के विजय कुमार व अवधराज के घरों में रविवार की रात 12:40 पर दर्जनों भर की संख्या में लोग घुस आए। इनमें एक महिला सिपाही की ड्रेस पहने हुए थी। सभी लोग अचानक घरों में घुसकर तोड़ फोड़ मचा दिए। घरों में सो रही महिलाएं दहशत में आ गईं। घर में सो रहे छोटे-छोटे बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। आस पास के घरों के लोग...