संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के पसेठी पुल के पास शनिवार की रात हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां दोनों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र रामनाथ (19) ग्राम पिपरी थाना बखिरा और रोहित पुत्र राम ललित (24) निवासी माखनखोर, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर बाइक से घर लौट रहे थे। अभी पसेठी पुल के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आए और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...