संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- संतकबीरनगर/कांटे, हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के महुआडाड़ उर्फ गरथवलिया चौराहे पर साइड लेने के विवाद में मनबढ़ों ने मंगलवार को दो सगे भाई समेत तीन युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर मारापीटा। मनबढ़ों ने चाकू से एक युवक की हाथ की नस को भी काट दिया। सरेआम मनबढ़ों के जरिए मचाए गए तांडव का वीडियो भी वायरल हो रहा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के रहने वाले पीड़ित दलित आकाश कुमार पुत्र विजय कुमार का आरोप है कि वह अपने गांव के बिरादरी के नागेंद्र कुमार पुत्र मनोरमा के साथ बाइक से दवा लेने के लिए खलीलाबाद जा रहे थे। वह लोग महुआडाड़ उर्फ गरथवलिया चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि साइड लेने की बात को लेकर करौता गांव के रहने वाले चार-पां...