संतकबीरनगर, फरवरी 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गड़सरपार चौराहे पर मंगलवार को मदरसे के विवाद में स्कॉर्पियो सवार मनबढ़ों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। युवक अपने पिता के साथ दुकान पर जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित भरपुरवा गांव निवासी अमानउल्लाह खान की बंगला ताल पर सोलर पैनल की दुकान है। मंगलवार को 11:30 बजे अमानउल्लाह, उनका पुत्र हासिम (24) और गांव के मुस्तफा कार से दुकान पर जा रहे थे। कार हासिम चला रहा था। जैसे ही ये लोग गड़सरपार चौराहे पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार स्कार्पियों उनकी कार के सामने आकर खड़ी हो गई। स्कार्पियों में गांव के ही नाजिम खान, इसराइल, शाहजहां और चार अन्य लोग थे। नाजिम...