संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बीएमसीटी मार्ग पर दुधारा थाना क्षेत्र के उसरा शहीद के पास बाइक सवारों पर शीशम का सूखा पेड़ गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। वह बेलहर क्षेत्र के पड़रिया का निवासी था। बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। उसे हल्की चोट आई है। दोनों बस्ती जा रहे थे। बेलहर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी सुभाष (29) पुत्र शिवपूजन गांव के ही धर्मेंद्र के साथ बुधवार की सुबह आठ बजे बाइक से निकले थे। सुभाष परदेश जाने के लिए टिकट निकालने बस्ती रेलवे स्टेशन जा रहा था। दोनों बीएमसीटी मार्ग पर दुधारा थाना क्षेत्र के उसरा शहीद के पास पहुंचे थे। अचानक सड़क किनारे खड़ा शीशम का एक सूखा पेड़ गिर पड़ा। हादसे में पेड़ की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठे युवक सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।...