संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अजगईबा घाट के पास मंगलवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी। पुलिस की तलाशी में चोर के पास 60 हजार रुपये नकदी, 315 बोर का तमंचा, खोखा, डीवीआर और सफेद रंग की अपाची गाड़ी बरामद हुई। सूचना पर सीओ अमित कुमार और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जबिक घायल चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक चोर गोरखपुर की ओर से अजगईबा घाट की तरफ आ रहा है। वह अकेले घूम कर चोरी की घटना करता है। सूचना के आधार पर कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, कांटे चौकी इंचार्ज राम वशिष्ठ, नवीन मंडी चौकी इंचार्ज अश्वनी तिवारी ...