संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में शनिवार की रात एक घर में छत के रास्ते से घुसे चोर पन्द्रह हजार रुपये नगद‌ व लगभग एक लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित परिवार घर के बरामदे में सो रहे थे। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की छानबीन कर जानकारी ली। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवापार गांव निवासी रामदास ने बाताया कि परिवार के सदस्य भोजन कर प्रतिदिन भाति गांव में स्थित दूसरे मकान में सोने चले गए। पहले वाले घर पर बहू अपने दो बच्चों को लेकर बरामदे में सो गई। सुबह उठी तो कमरे में सामान बिखरा देख अवाक रह गई और चिल्लाने लगे। शोर सुन कर दूसरे मकान पर सो रहे घर के लोग और आस-पास के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। पीड़ित गृहस्वामी रामदास ने बत...