संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के पड़रिया पुल के नीचे शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। बेलहर थाना में पड़रिया पुल के पास कुछ लोग शनिवार को दोपहर आमी नदी में मछली मारने के लिए गए थे। इसी दौरान लोगों ने वहां पर एक शव पड़ा देखा। इसकी सूचना फैली लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। उसकी उम्र लगाभग 40 वर्ष बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...