बस्ती, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना के नौवा गांव पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने चार पहिया वाहन से घर आते समय निषाद पार्टी के सचिव को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद दुधारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। हालत खतरे से बाहर है। संतकबीरनगर जिले में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम मंगलवार देर रात चिउटना के पास एक दुकान से चाय पीकर अपने चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। वे थाना क्षेत्र दुधारा के नौवा गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर वह घबरा गए। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि उनके पैर से खून निकल रहा है। तब उन्हें पता चला कि गोली पै...