संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा नगर पंचायत क्षेत्र के देउरा एवं बेलराई के पास रविवार को नहर कटने से सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूब गई। अक्सर पानी सप्लाई शुरू होते ही नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों के अरमानों पानी फिर जाता है। विभाग की लापरवाही से गेहूं और धान दोनों सीजन में फसल डूब जाती है। धर्मसिंहवा नगर पंचायत क्षेत्र के देउरा एवं बेलराई के पास नहर कट गई। इसके कारण लगभग सौ बीघा धान की फसल डूब गई है। धान की फसल डूबने से विभाग के खिलाफ किसानों में आक्रोश है। नहर कटने से परमात्मा पांडेय, उमेश वर्मा, भूमिकेश्वर पांडेय, महेश वर्मा, दीनानाथ पांडेय, सूर्यनाथ, दयाराम, राधेश्याम, भदेश्वर पांडेय, राजेश्वर पांडेय, सुग्रीव, बदरे आलम, उस्मान गनी, उमेश पांडेय, एखलाक, अहमद, प्रभुदयाल, दीपक...