संतकबीरनगर, अगस्त 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के मोहम्मदपुर कठार स्थित आमी नदी में एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम मोहम्मदपुर कठार निवासी कपिल निषाद (55) पुत्र खुद्दुर मछली मारकर जीविकोपार्जन करता था। वह गुरुवार को मछली मारने के लिए निकला था। मछली मारने के दौरान मछली पकड़ने वाले जाल के धागे में पैर फंस जाने के कारण नदी के पानी में डूब गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े पर तब तक देर हो चुकी थी। जब तक उसे निकाला जाता तब तक उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने जानकारी लेकर इसकी सूचना पुलिस चौकी मगहर को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी के कर्मियों ने परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली। शव ...