संतकबीरनगर, अक्टूबर 16 -- संतकबीरनगर/कांटे, हिटी। खलीलाबाद-मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के बीच चकिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार सुबह ट्रैक पार करने के दौरान गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक कर्मी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों के साथ जीआरपी और कांटे चौकी पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकिया गांव के रहने वाले 73 वर्षीय प्रह्लाद गोंड जिला सहकारी बैंक में कैशियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। खलीलाबाद शहर के माली टोला में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। प्रह्लाद के बेटे सुभाष चंद्र गोंड और कमलेश गोंड ने बताया कि उनके पिता बस्ती में गोंड महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मां संतराजी देवी (70) सुबह करीब 9 बजे पिता क...