संतकबीरनगर, जून 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के ग्राम सिदाही में मध्य रात्रि 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। शव पड़ोसी के घर के बरामदे में मिला है। पड़ोसी महिला की सूचना पर परिजनों को जानकारी हुई। जानकारी मिलते ही रात में ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। परिजन रास्ते के विवाद को लेकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे है। पुलिस के अनुसार मृतक के गले और पैर में चोट के निशान हैं। महुली थाना क्षेत्र के सिदाही निवासी राजपाल चौधरी (22) पुत्र स्व. प्रह्लाद चौधरी मंगलवार शाम खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। माता सुशीला देवी के अनुसार थोड़ी दूर पर घर के पीछे रहने वाली महिला धर्मशीला...