संतकबीरनगर, अक्टूबर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में कोचिंग पढ़ने गई 12 वीं की छात्रा को बेहोश कर दुष्कर्म करने के आरोपी को रविवार की भोर में उस्का नहर पुलिया के पास मुठभेड़ में पैर में गोली लगी। गिरफ्तारी के बाद जेल जाने के डर से लघुशंका का बहाना बना कर आरोपी भागने लगा। जिसे पहले पुलिस टीम ने रूकने के लिए आवाज दिया,लेकिन जब वह नहीं रूका तो पुलिस ने फायरिंग की और आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है। कोचिंग सेंटर आरोपी बदरे आलम के मकान में चलता है। 17 अक्तूबर को कोचिंग के बाद एक सहेली उसे अपने साथ कुछ दूरी पर स्थित एक मकान में ले गई थी। वहां बदरे आलम पहले से मौजूद था। ...