संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को सोमवार की रात ट्रक में ले जाकर ड्राइवर ने दुष्कर्म किया। हैवानियत से किशोरी ट्रक में ही बेहोश हो गई थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सों एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी सोमवार की रात 10 बजे गांव के पास नित्य क्रिया के लिए जा रही थी। गांव का रहने वाला ट्रक ड्राइवर फिरोज आए दिन उसके और पड़ोसी के घर के सामने पिच रोड के किनारे ट्रक खड़ा करता था। उस दिन भी ट्रक उसी स्थान पर खड़ा किया था। मौका देखकर उसने किशोरी का मुंह दबाकर उसे जबरन ट्रक में उठा ले गया। आरोप है कि वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेटी के वापस न आने पर उसने खोजबीन शुर...