संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बढ़या में रविवार को इन्वर्टर ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सीएचसी मेंहदावल पर उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बखिरा थाना क्षेत्र के बजही निवासी अंगद कुमार पुत्र अनिल कुमार नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बढ़या में अपने मामा के यहां रहकर खुद की किराने की दुकान चलाता था। दुकान में इन्वर्टर भी लगा है। रविवार की सुबह उसके इन्वर्टर से आवाज आ रही थी। उसे ठीक करने के लिए इन्वर्टर के पास पहुंचा। इसी दौरान वह इन्वर्टर के करंट की चपेट में आ गया। वह वहीं बैठा रह गया। कुछ देर बाद कोई ग्राहक गुटखा लेने आया। काफी बुलाने के बाद जब नहीं बोला तो उसके पास जाकर छू कर देखा। अंगद को छू...