संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह खटियावां पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुधारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सोनऊरा गुमान राय के राजस्व गांव डुमरिया निवासी राम अचल चौहान का पुत्र कमलेश (32) रात में बाइक से बीएमसीटी मार्ग पर जा रहा था। खटियावां पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और समाजसेवी अमरेश कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तुरंत सीएचसी सेमरियावां ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोष...