संतकबीरनगर, जनवरी 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर के बाद 2 लाख 66 हजार 870 मतदाता घट गए हैं। इसमें मृतक, परमानेन्ट शिफ्टेट, अनट्रेस वोटर शामिल हैं। इन सभी के नाम अब वोटर लिस्ट से हट गए हैं। वोटर लिस्ट पूरी तरह से फिल्टर हो गई है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसकी प्रति भी प्रदान कर दी गई है। फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन होने के साथ ही अब आपत्ति मांगी गई है। इसके अलावा जो वोटर एसआईआर के दौरान ट्रेस नहीं हो सके हैं उनको नोटिस जारी करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाकर एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई थी। एसआईआर से पहले कुल 13 लाख 37 हजार 186 वोटर रहे। एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 10 लाख 70 हजार 316 वोटर हैं। इसमें पुरुष 5 लाख 95 हजार 75 और महिला 4 लाख 75 हजार...