बस्ती, जून 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक में जीपीएफ भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती ओम प्रकाश मिश्रा से मुलाकात करके साक्ष्य सहित ज्ञापन सौंपा। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा है कि ब्याज की धनराशि के लिए शासन व वित्त नियंत्रक से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। संजय द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 1997 तक जनपद के 34 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, 11 संस्कृत विद्यालय संतकबीरनगर जनपद में सम्मिलित किये गए थे। वर्ष 2002 तक संतकबीरनगर जनपद के उक्त सभी विद्यालयों के जीपीएफ कटौती की धनराशि बस्ती कोषागार में जमा की जाती थी। जनपद विभाजन के अनेक वर्षों बाद जीपीएफ लेखा शीर्षंक 8338 में जमा धनराशि अद्यतन संतकबीरनगर जनपद...