संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले की प्रगति के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। नगर पंचायतें, नगर पालिका का विकास और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। तेजी से विकास हो रहा है। अब गांवों में भी 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है। उक्त बातें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित मेंहदावल बाईपास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। वे केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान मेंहदावल बाईपास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। नगर विकास मंत्री का स्वागत जनपद की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही कई स्थानों पर किया गया। एके शर्मा ने कहा कि जिले के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, सभी नग...