बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड बस्ती मंडल में माटी कला शिल्पकार पुरस्कार योजना के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस मौके पर मंडलस्तरीय प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया। यह आयोजन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय परिसर में हुआ। इस मौके पर बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर के उत्कृष्ट माटी कला से जुड़े कलाकारों ने भाग लिया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एलबी सिंह ने बताया कि शासन की ओर से संचालित इस योजना में उत्कृष्ट कलाकृतियों के निर्माण में अपने कौशल और हुनर का प्रयोग कर अग्रणी भूमिका निभाने वाले कलाकारों पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने कहा कि माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए यह योजना उनके रोजगार से जुड़कर जीवन को समृ...