संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी बरडाड गांव में शनिवार की देर रात रिहायशी मकान में अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आने से पूरी गृहस्थी खाक हो गई। वहीं एक बकरी की झुलसने से मौत हो गई। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पिपरी बरडांड़ निवासी वीरेंद्र पुत्र रामलौट के घर में शनिवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग बुझती तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा पा रहा था। घर में पांच बकरियां बंधी थीं। चार तो किसी तरह निकल गईं। लेकिन एक की झुलसने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी...