धनबाद, अप्रैल 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी हाजरी घर के समीप रविवार की सुबह संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने संडे व होली डे की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संडे व होलीडे को लेकर प्रबंधन पूरी तरह से अपनी मनमानी कर रही है। अपने कुछ करीबी कर्मियों को यह लाभ दे रही है। जबकि अन्य कर्मियों को इस मांग से वंचित रखा जाता है। कहा कि इस कोलियरी में संडे व होलीडे की मोटी रकम वसूली का खेल खुलेआम हो रही है। कहा कि इसके पूर्व बीते सप्ताह प्रबंधन से इस मांग को लेकर वार्ता हुई थी। जिसमे जिसमे निर्णय हुआ था कि जो भी कर्मी हाजरी बनाकर घूमते हैं उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा जाय। कार्य करने वाले कर्मियों को ही यह सुविधा दी जाय। कहा...