बोकारो, अगस्त 5 -- जरीडीह बाजार। झारखंड आंदोलन के प्रणेता, अहिंसा के पुजारी और मोहब्बत की राजनीति के हमराही दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में सामाजिक जनसंगठन शोमुवा के संडे बाजार स्थित सभागार में श्रद्धांजलि सभा की गई। संचालन जयनाथ तांती ने किया। अध्यक्षता सुनील शर्मा ने की। श्याम मुंडा, मुन्ना सिंह, चंद्रभान ऊर्फ मुन्ना सिंह, राकेश नायक, अविनाश सिन्हा, राजू मिश्रा, सरोज मास्टर, विचित्र सोनार, अमन सिन्हा, दिलीप मरांडी, प्रदीप कुमार, आदि ने कहा कि गांधी के रास्ते चलते हुए झारखंड आंदोलन में देशी हुकूमत को झुकाने का काम किया था। समाज सुधार के अग्रणी नेता थे। उनके निधन के बाद भी संघर्ष के उनके रास्ते पर चलने कि प्रेरणा मिलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...