देहरादून, जुलाई 5 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम की ओर से बनाए गए सभी ब्रांड एंबेसडर ने शनिवार को बैठक आयोजित की। इस अवसर पूर्व पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने कहा कि संडे मार्केट में प्लास्टिक के इस्तमाल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। महिला स्वयंसहायता समूहों के माध्यम से वार्डों में सफाई जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हर संभव ठोस कदम उठाया जा रहा है। इस दौरान डॉ बीके संजय, राकेश डंगवाल, नवीन सडाना, प्रणव गोयल, विनोद जोशी, एमआर ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...