फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। संडे बाजार में गर्मी के कपड़ों की मांग अब दिनों दिन बढ़ने लगी है। तेज धूप के चलते संडे बाजार में दिन में सन्नाटा सा पसरा रहा लेकिन शाम के समय खरीदारों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने गर्मियों के लिए हल्के कपड़ों की खूब खरीदारी की। रविवार को नेहरू रोड पर लगने वाले संडे बाजार में 200 से अधिक कपड़ों की दुकानें सजाई गई। सुबह 10 बजे तक सभी दुकानें सज चुकी थी। लेकिन दोपहर होते ही गर्मी बढ़ने से बाजार में मानो सन्नाटा पसर गया। जैसे ही धूप कम हुई तो शाम के समय बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जरूरत के हिसाब से गर्मियों के कपड़े खरीदे। सबसे ज्यादा टीशर्ट और हाफ पेंट की खरीद हुई। दुकानदारों ने बताया कि अभी उतनी खरीदारी नहीं हो रही हैं जितनी होना चाहिए। लेकिन फिर भी गर्मी को देखते हुए खरीदारी ठ...