बलिया, नवम्बर 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। ऐतिहासिक ददरी मेला अब बस एक सप्ताह का मेहमान है। सात दिसम्बर को इसका समापन होना है। इससे पहले यहां की रौनक अब चरम पर पहुंच गई है। चौथे रविवार को छुट्टी का जबरदस्त असर देखने को मिला। सुबह से ही गांव-देहात से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर को भीड़ चरम पर पहुंच गई। इनमें बड़ी संख्या महिलाओं, बच्चों और युवाओं को थी। सबने मेला में खूब मस्ती की। चर्खी-झूला समेत मनोरंजन के अन्य आइटमों का आनंद लिया। जलेबी, छोला, डोसा, पिज्जा, बर्गर के साथ ही भेलपुरी का स्वाद चखा और जमकर खरीददारी की। इससे दुकानदार गदगद दिखे। देर शाम तक मेला में भीड़ जमी रही। दिन में ग्रामीण इलाकों के लोगों से मेला गुलजार रहा तो शाम को शहरी क्षेत्र के लोग परिवार के साथ मेला में पहुंचे और देर तक मेला में भ्रमण किया। पां...